बुन्देलखण्ड के पहलवानों ने दिखाए दावपेंच, जन्माष्टमी पर ग्राम अचनार में हुई दंगल प्रतियोगिता

खजुराहो। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर खजुराहो के ग्राम अचनार में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त दंगल प्रतियोगिता में इलाहाबाद, बनारस, चित्रकूट, बाँदा, कर्बी, महोबा सहित उत्तरप्रदेश, बिहार के साथ साथ पन्ना, छतरपुर जिले सहित प्रदेश के कई चर्चित पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस दंगल प्रतियोगिता का आयोजन पिछले कुछ वर्षों से ग्राम अचनार के पूर्व पार्षद अरुण पप्पू अवस्थी तथा भैयाजी अवस्थी द्वारा अपने चाचा कन्हैयालाल अवस्थी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया जाता है। दंगल में बड़ी संख्या में आस-पास से कुश्ती प्रेमियों की भीड़ उमड़ती है, प्रतियोगिता का शुभारंभ आमंत्रित मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री अरविंद पटैरिया द्वारा किया गया। अतिथियों ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर दंगल प्रतियोगिता में कुश्ती कराई,प्रतियोगिता में महिला पहलवानों ने भी हिस्सा लिया जो आकर्षण का केन्द्र रही। दंगल में पहलवानों के रोमांचक मुकाबले हुए जिन पर कुश्ती प्रेमियों ने तालियां बजाई।