कृष्ण जन्माष्टमी पर यादव महासभा ने निकाली बाइक रैली
नोगांव। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यादव महासभा ने कोरोना के नियमों का पालन करते हुए बाइक रैली निकाली। दूल्हा देव मंदिर से बाइक रैली शुरू हुई और नगर के माय होम्स कॉलोनी स्टेडियम होते हुए वीरेंद्र कॉलोनी चौराहा, तहसील चौराहा, बस स्टैंड, कोठी चौराहा, मेन बाजार होते हुए धौर्रा मंदिर पहुंची रैली का समापन हुआ।
मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व राज्य मंत्री महेंद्र यादव के अलावा कांग्रेस के गगन यादव, रिंकू यादव, इंद्रपाल यादव, ऋषि राज यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित ने रैली का स्वागत किया। जगह जगह अन्य लोगों ने भी रैली का स्वागत करते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।समाज के बंधुओं ने बड़े उत्साह के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जिसमें मुख्य रुप से कुलदीप यादव जी पुष्पेंद्र सिंह यादव, शिवम् यादव ग्वालटोली, महिपाल यादव , भूपेंद्र यादव, राहुल यादव, शिवम यादव युवा नेता, सुघर यादव, सुनील यादव , अरविंद यादव जिमीदार,पुष्पेंद्र यादव शिकारपुरा सहित अन्य सजातीय बंधु शामिल रहे।