अजब गजब

Bihar 5th pass man turned bicycle into e-cycle, will run 70 KM on one charge – News18 हिंदी


अमित कुमार/समस्तीपुर:- हौसला अगर बुलंद हो और कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो, तो तमाम बाधाओं के बीच राह खुद निकल आती है. इसका उदाहरण समस्तीपुर के रोसरा के रहने वाले उमेश शर्मा ने दिया है. इन्होंने आम साइकिल को अपनी कला से इलेक्ट्रिक साइकिल बना दिया. यह एक बार रिचार्ज करने पर 60 से 70 किलोमीटर की दूरी तय करती है और उन्होंने 6 साइकिल बनाकर लोगों को दिया है. इसका रिस्पॉन्स काफी अच्छा है. उमेश तीन वैरायटी में साइकिल बनाकर बेच रहें हैं. हालांकि उन्हें सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलने का मलाल भी है.

25 साल पहले ही ई-साइकिल बनाने का किया था प्रयास
उमेश ने बताया कि आज से 25 साल पहले बैटरी चलित साइकिल निर्माण करने की कोशिश की थी. लेकिन कुछ मजबूरी बस उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. इसके बाद उन्होंने ग्रिल-बेल्डिंग का काम अपनाया. साल 2023 में डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत को देखते हुए एक बार फिर से इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने की कोशिश की और उन्हें सफलता भी मिली. धीरे-धीरे आसपास के लोगों को जानकारी मिली, तो उनके यहाँ से साल 2023 में 6 साइकिल की बिक्री हुई थी. जैसे ही 2024 की शुरुआत हुई, वैसे ही उनके द्वारा निर्मित साइकिल का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद इस साइकिल की लगातार डिमांड बढ़ने लगी.

जानिए साइकिल की खासियत
इलेक्ट्रिकल साइकिल निर्माण करने वाले पांचवी पास कारीगर उमेश शर्मा बताते हैं कि हमारे यहां से निर्मित साइकिल की कीमत 15000 से 28000 तक है. ग्राहकों की डिमांड के हिसाब से साइकिल तैयार करता हूं. अगर ग्राहक 28000 वाली साइकिल हमारे यहां ऑर्डर देखकर बनवाते हैं, तो उन्हें 2 साल बैटरी की गारंटी मिलती है. यह एक बार चार्ज करने पर 60 से 70 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर सकता है. वहीं साइकिल की स्पीड की बात करें, तो ज्यादा से ज्यादा 30 किलोमीटर की रफ्तार से इसे ड्राइव कर सकते हैं. साइकिल में 30 एंपियर की बैटरी, 250 वॉट का एक मोटर, कंट्रोलर, चार्जर, लाइट, हॉर्न, कटआउट सामग्री लगाई जाती है.

नोट:- बिहार में यहां है अनपढ़ों का गांव, नहीं मिलेगा एक भी मैट्रिक पास, वजह सुन रह जाएंगे दंग

निर्माण में लगता है 7 दिन
उमेश ने कहा कि एक साइकिल निर्माण करने में 7 दिन का समय लग जाता है. मैं विश्वकर्मा समाज से बिलॉन्ग करता हूं, परंपरा के अनुसार हमारा धंधा लोहा से जुड़ा हुआ है और मैं उसे बखूबी निभा भी रहा हूं. हमारे पिताजी फर्नीचर का काम करते थे.

Tags: Bihar News, Electric Bicycles, Local18, Samastipur news



Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!