यूपी पुलिस को चकमा देकर भाग रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, ट्रक से दो क्विंटल से अधिक गांजा बरामद, पूछताछ जारी
छतरपुर। उप्र पुलिस की रडार पर आए गांजा से भरे ट्रक को यूपी पुलिस अपनी ही सीमा में पकडऩा चाहती थी लेकिन ट्रक चालक यूपी पुलिस को चकमा देकर एमपी की सीमा में आ गया तभी यूपी पुलिस की सूचना पर ओरछा रोड थाने के सामने चैकिंग लगाकर ट्रक को जब्त किया गया है। इस ट्रक की केबिन से करीब 2 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने बताया कि एक ट्रक में गांजा भरकर ले जाने की खबर उप्र की सीमावर्ती पुलिस को मिली थी। संबंधित पुलिस ट्रक को कब्जे में लेने का प्रयास करती रही लेकिन ट्रक चालक पुलिस को चकमा देकर छतरपुर जिले की सीमा में ट्रक सहित आ गया तभी ओरछा रोड पुलिस को सूचना दी गई कि एक ट्रक दुर्घटना को अंजाम देकर अंधी रफ्तार से भाग रहा है और वह छतरपुर की ओर आया है। ओरछा रोड थाने के सामने चैकिंग लगाकर पुलिस ने न केवल ट्रक पकड़ लिया बल्कि ट्रक की केबिन में रखे गांजा के 10 पैकेट भी बरामद कर लिए हैं। सूत्र बताते हैं कि ट्रक पूरी तरह से खाली था इसलिए वह जांच में बचता निकल आया था। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।