खास खबर

आदिवासी आज भी जिले में उचित न्याय से बंचित-पं कृष्णकान्त तिवारी

घर-घर जाकर के लोगों के हाल को जाना तथा उनकी समस्याओं के समाधान का आष्वासन दिया
छतरपुर।। देष में आदिवासियों की हालात आज किसी से छिपी नहीं है। अनुसूचित जनजाति के ऐ लोग हमेषा से ही देष में अतुल्यनीय योगदान के भागीदारी रहे हैं। परन्तु आजादी के बाद से इनकी हालात में किसी प्रकार का कोई सुधार नहीं आया है। अखिल भारतीय युवा संघ के द्वारा विभिन्न आदिवासियों परिवार से घर-घर जाकर के उनकी समस्याओं को जाना जिनमें उनकों पुलिस प्रषासन से सहयोग न मिलने तथा अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ न मिलने की बात कही गयी है। इससे साथ ही उन्होंने बताया, कि उनको किसी भी कार्य को करने के लिये अनेक कार्यालयों में भटकना पड़ रहा है लेकिन उनकी सुनवाई किसी भी जगह नहीं होती है उनको आज भी हीन भावना व अत्याधिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है। युवा संघ के द्वारा आयोजित यह अभियान समाजसेवी पं कृष्णकान्त तिवारी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न जगहों पर निवासरत आदिवासियों के घरों में भ्रमण किया गया तथा उनकी समस्याओं को सुनने के बाद उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण कराने के लिये आष्वस्त किया गया।

इसके साथ ही समाजसेवी पं कृष्णकान्त तिवारी ने लोगों की समस्याओं को जानने के बाद जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हुये कहा, कि सभी जनप्रतिनिधियों को आदिवासियों की समस्याओं के निदान के लिये आगे आये तथा जिले एवं प्रदेष में उन्हें भयमुक्त जीवन दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा, कि संबंध में वो स्वयं मुख्यमंत्री जी को व जिला प्रषासन को पत्र के माध्यम से अवगत करायेंगे तथा उक्त समस्याओं का समाधान करायेंगे। इस अभियान में उनके साथ प्रमुख रूप से मध्यप्रदेष शासन के बोलिन्टर समाजसेवी संजीव रजक, गौरव योगी, श्याम सौर, रवि सौर, धनष्याम आदिवासी, राहुल पंडित, योगेन्द्र सिंह, प्रभात सिंह, जनमेजय सौर, प्रताप आदिवासी व अन्य उपस्थित रहे।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!