एक्सक्लूसिवडेली न्यूज़

दिव्य अलौकिक समर्पण समारोह: सात कन्याओं ने किया जीवन प्रभु अर्पण

छतरपुर,1 सितम्बर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय किशोर सागर छतरपुर के तत्वाधान में दिव्य कन्याओं के अलौकिक समर्पण समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया ।


कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत नृत्य के द्वारा किया गया। स्थानीय सेवाकेन्द्र की सात कन्याओं द्वारा परमपिता परमात्मा को जीवनसाथी के रुप मे स्वीकार करते हुए अलौकिक रीति-रिवाज के साथ परमात्मा को विश्व कल्याण अर्थ जीवन समर्पित किया। समर्पित होने वाली कन्याओं ने अपने जीवन के दिव्य अनुभवों को सभी के साथ सांझा किया और परमात्मा के प्रति अपने भावनाओं को व्यक्त किया तथा शिव परमात्मा को सा़क्षी मान स्व कल्याण एवं विश्वकल्याण प्रति सात वचन दृढ़ संकल्प के रुप में छतरपुर सेवाकेन्द्र प्रभारी राजयोगिनी शैलजा बहनजी द्वारा संकल्पित कराया गया। पंडित प्रेम नारायण त्रिपाठी के द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चार का वाचन कर अलौकिक विवाह सम्पन्न कराया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महाराजपुर क्षेत्र के विधायक माननीय नीरज दीक्षित उपस्थित रहे उन्होंने परमात्मा को धन्यवाद देते हुए समर्पित कन्याओं को और उनके माता-पिता को नमन करते हुए उनका सम्मान किया।


भोपाल से पधारी भोपाल जोन की क्षेत्रीय निर्देशिका राजयोगिनी अवधेश बहनजी ने सभी समर्पित बहनों और उपस्थित विशाल जन समुदाय को अपने आशीर्वचनों से संबोधित किया तथा समर्पण का अर्थ समझाते हुए बताया कि जीवन में चार बातों की जरुरत होती है पवित्रता, त्याग, तपस्या और सेवा । चारों बातों को विस्तार से समझाते हुए बताया कि इन्हें अपने जीवन में धारण कर अपना जीवन सफल बनाया जा सकता है ।
कार्यक्रम में आगरा, टीकमगढ़, सागर, सतना, अलीगढ, खजुराहो और नौगांव़ से आई ब्रम्हाकुमारी बहनों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी समर्पित कन्याओं को आशीर्वाद प्रदान किया। सभी समर्पित कन्याओं के माता-पिता एवं सगे संबंधियों ने कन्याओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी- अपनी बच्चियों को परमपिता परमात्मा को समर्पित किया एवं राजयोगिनी अवधेश बहन के हाथ में हाथ देकर कन्यादान किया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में अलीगढ़ से पधारे ब्र.कु.सत्यप्रकाश जी एवं टीकमगढ़ से एडवोकेट रघुवीर चौबे जी उपस्थित रहे आपने भी सभी कन्याओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। बीच बीच में सेवाकेन्द्र की कन्याओं ने सुन्दर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार भी उपस्थित रहे। विशाल जन समुदाय ने कार्यक्रम का अन्त तक आनन्द लिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन ब्र.कु. कल्पना बहन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सेवाकेन्द्र की प्रमुख राजयोगिनी शैलजा बहनजी ने सभी उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त किया।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!