अजब गजबडेली न्यूज़

Video: पाक रिपोर्टर का ईद पर कराची रेलवे स्टेशन से रिपोर्टिंग वाला Viral वीडियो होगा नीलाम, कीमत सुन रह जाएंगे दंग

पाकिस्तान के मशहूर रिपोर्टर चांद नवाब एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वे इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि उनके एक वीडियो पर पैसे की बारिश होने वाली है। ईद पर कराची रेलवे स्टेशन से रिपोर्टिंग वाला उनका वायरल वीडियो नीलाम होने वाला है। चांद नवाब इस वीडियो को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नीलाम कर रहे हैं। चांद नवाब ने फाउंडेशन ऐप पर ये वीडियो नीलामी के लिए नॉन फंगिबल टोकन (एनएफटी) के तौर रखा है। एनएफटी वह प्लेटफार्म है, जिस पर डिजिटल प्रॉपर्टी के जरिए क्रिएटर्स पैसा कमाते हैं। इसकी न्यूनतम कीमत 20 इथेरियम टोकन यानी 63 हजार 604 डॉलर रखी है। भारतीय मुद्रा में ये कीमत 46 लाख 74 हजार रुपए है।

बायो में अपने बारे में लिखी अहम बात

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीलामी मंच में नवाब ने लिखा, मैं चांद नवाब हूं, पेशे से पत्रकार और रिपोर्टर। 2008 में, मेरा एक वीडियो यूट्यूब पर सामने आया था जिसमें मैं रेलवे स्टेशन पर ईद के त्योहार की भीड़ को रिपोर्ट करते हुए लड़खड़ा गया। रिपोर्टिंग करते समय, मुझे बार बार लोगों द्वारा डिस्टर्ब किया जा रहा था, मेरी झुंझुलाहट ने इस वीडियो को यूट्यूब और फेसबुक पर लाखों व्यूज दिलाते हुए वायरल कर दिया।

कहा सलमान खान की वजह से हुआ हूं फेमस

उन्होंने आगे लिखा मेरी लोकप्रियता 2016 में फिर से बढ़ गई जब मेरे वायरल वीडियो ने भारतीय फिल्म निर्माता कबीर खान को उनकी 2015 की ब्लॉकबस्टर बजरंगी भाईजान में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार को बनाने के लिए प्रेरित किया। मुझे भारत और पाकिस्तान से, खासकर बॉलीवुड स्टार सलमान खान और बजरंगी भाईजान के अन्य कलाकारों से ढेर सारा प्यार और सराहना पाकर रातों-रात प्रसिद्धि मिली।

ये वीडियो 2008 में शूट और अपलोड किया गया था

बता दें कि ये वीडियो 2008 में शूट और अपलोड किया गया था जिस समय, नवाब कराची स्थित एक समाचार चैनल के साथ थे और कराची में एक रेलवे स्टेशन की सीढ़ी पर ईद त्योहार की रिपोर्टिंग करने की कोशिश कर रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जब वह सीढ़ी पर खड़े होकर रिपोर्टिंग कर रहे थे तो बार बार उनके सामने से कोई न कोई यात्री गुजर रहा था जिससे वह बोलते बोलते रुक जाते और लड़खड़ा जाते।

देखें मजेदार Video वीडियो click Link

में भले ही चांद नवाब को गुस्सा आ रहा हो, लेकिन दर्शकों के लिए यह वीडियो मनोरंजक साबित हुआ। उनकी गंदी रिपोर्टिंग और चेहरे के भावों के कारण वीडियो को वायरल हो गया ये इतना वायरल हुआ कि चांद नवाब रातोंरात पॉपुलर हो गए। बजरंगी भाईजान के सिल्वर स्क्रीन पर आने के बाद असली चांद नवाब मशहूर खूब मशहूर हुए।

click Read Original Post

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!