‘हेट लव स्टोरी’: सनकी आशिक युवती से करता था एकतरफा प्यार; सोशल मीडिया पर की युवती के होने वाले दूल्हा से दोस्ती और उतार दिया मौत के घाट..
छतरपुर में दो दिन पहले हुए युवक के मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि युवक की हत्या उसकी होने वाली दुल्हन के प्रेमी ने की थी। सनकी आशिक युवती से एकतरफा प्यार करता था। इसी के चलते उसने युवक की गोली मारकर हत्या की थी। फिलहाल, पुलिस के सामने आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है।
मामले को लेकर छतरपुर एसपी का कहना है कि दो दिन पहले जुझारनगर थाना इलाके में स्थित बिदुआन पुरवा के खेत में इन्द्रपाल अहिरवार नाम के युवक का शव मिला था। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले मरने वाले युवक की आज शादी होनी थी। लेकिन इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस ने जब इस हत्याकांड की गहराई से जांच शुरू की तो उसमें एक तरफा प्रेम का एंगल भी सामने आया, जिसे गंभीरता से लेते हुए जब पुलिस मुनिया गांव में रहने वाले एक युवक को संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ की तो युवक ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल, आरोपी पुलिस कस्टडी में है उसके खिलाफ आगे की कारर्वाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक, मरने वाले शख्स की होने वाली दुल्हन से एक तरफा प्यार करता था। जैसे ही लड़की के परिजन ने उसकी शादी तय की तो सनकी आशिक उसकी शादी तुड़वाने में जुट गया। इसके लिए आरोपी ने सबसे पहले सोशल मीडिया के जरिए लड़की के होने वाले दूल्हा से दोस्ती की। फिर उसे मिलने बुलाया। जब इन्द्र पाल उससे मिलने पहुंचा तो आरोपी ने उसपर शादी न करने का दबाव बनाया। लेकिन, जब इंद्रपाल ने उसकी बात मानने से इंकार कर दिया तो अचानक ही सिरफिरे आशिक ने बंदूक निकालकर इन्द्रपाल को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने युवक का मोबाइल और सिम वहीं तोड़ी और मौके से फरार हो गया।