मध्यप्रदेश

Mp News Cbi Raids In Bribery Case Of 1.10 Crore In Harda Mp Details News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


1.10 करोड़ की रिश्वत मामले में सीबीआई का छापा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरदा नगर में रविवार को दिल्ली व भोपाल से पहुंची सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम ने देर रात करीब 1 बजे तक सर्चिंग की है। टीम ने हरदा के सुदामा नगर बाईपास पर स्थित अमर लोक कॉलोनी में बने एनएचएआई के ऑफिस सहित विभाग के जीएम बृजेश साहू के घरों पर एक साथ छापा मारा था। जहां रविवार देर रात करीब 1 बजे तक केंद्रीय एजेंसी की टीम हाइवे निर्माण के एक टेंडर से जुड़े बिल और वाउचरों की जांच करती रही। जांच टीम में मौजूद सीबीआई अधिकारी शैलेंद्र सिंह व कमलेश तिवारी के नेतृत्व में टीम ने हरदा में देर रात तक फाइलों की जांच की है, हालांकि अधिकारियों ने इस बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया । 

हाईवे निर्माण से जुड़ा है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार एनएचएआई के हरदा जिले के प्रभारी डायरेक्टर बृजेश साहू बतौर मैनेजर हरदा ऑफिस में करीब साढ़े तीन साल से तैनात हैं। इस दौरान इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे के टेमागांव से चिचोली तक के 50 किमी के हिस्से का निर्माण करीब 494 करोड़ में होना है, जिसका ठेका बंसल कंस्ट्रक्शन को मिला हुआ है। साथ ही भोपाल की यह कंपनी एनएचएआई के अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही है। इसी कंपनी ने हाईवे निर्माण के प्रोजेक्ट्स के कंप्लीटीशन सर्टिफिकेट, बिल पेमेंट और अन्य कामों के लिए एनएचएआई के कई अधिकारियों को रिश्वत दी थी। जिसके बाद इस मामले से जुड़े कुल 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इनमें निर्माण कंपनी के 5 कर्मचारी भी शामिल हैं। यह पूरी कार्रवाई सीबीआई दिल्ली और नागपुर की टीमों ने की है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!