Dead Body Of 3 Year Old Child Missing From Home For Two Days Found – Amar Ujala Hindi News Live
जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
थाना प्रभारी सोहगपुर भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि थाना क्षेत्र के छतवई के रहने वाले गणेश बैगा का 3 वर्षीय पुत्र प्रताप बैगा पिछले दो दिनों से घर से अचानक लापता हो गया। पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए बताया कि प्रताप घर के पास ही खेल रहा था, खेलते खेलते वह लापता हो गया। जिसकी तलाश परिजनों के द्वारा की गई। काफी तलाशने के बाद भी मासूम का पता नहीं लगा।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई
इसके बाद पिता पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस से मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने मामले पर 363 का अपराध दर्ज कर मासूम की तलास शुरू की। काफी तलाशने के बाद मासूम के घर से 500 मीटर की दूरी पर तालाब में दो दिनों बाद उसका शव मिला है। पुलिस का कहना है कि मासूम खेलते खेलते तालाब के पास पहुंच गया होगा, तभी डूबने से उसकी मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Source link