Remembered late journalist friend on his birthday | जन्मदिन पर दिवंगत पत्रकार साथी को किया याद: हर आंख हुई नम, शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि – Ratlam News
रतलाम14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रतलाम प्रेस क्लब द्वारा क्लब के वरिष्ठ साथी इंगित गुप्ता के असमय दिवंगत होने पर उनके जन्मदिन 4 मार्च को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। पॉवर हाउस रोड स्थित प्रेस क्लब भवन पर आयोजित सभा में रतलाम प्रेस क्लब के पदाधिकारियों, शहर के अनेकों गणमान्यजनों श्रद्धांजलि दी। रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी ने दिवंगत साथी इंगित गुप्ता के बारे में बताते हुए कहा कि वे लगभग तीन दशकों से पत्रकारिता कर रहे थे। सैकड़ों बार समाज के ज्वलंत मुद्दों पर उनकी कलम से उन्होंने अपना धर्म निभाया है। उनकी ईमानदारी और व्यवहारिकता के कारण उनकी बहुत बड़ी मित्र मंडली रही। अचानक हुई दुखद चिकित्सकीय समस्याओं के चलते वे असमय ही दुनिया छोड़कर चले गए, लेकिन अपने पिता सुरेश आनंद की विरासत को आगे बढ़ाते हुए अपनी लेखनी और व्यवहार से हमेशा जीवित रहेंगे। पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन, ने भी कहा कि इंगित गुप्ता ने जीवन पर्यंत ईमानदारी से पत्रकारिता के धर्म को निभाया। ऐसे ईमानदार व्यक्ति का जाना समाज के लिए भी क्षति है। शोक सभा में पत्रकार इंगित गुप्ता की बेटी काची गुप्ता, उनकी बड़ी बहन ईला अग्रवाल और परिवार के अभिषेक असाठी, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, चिंतक विष्णु बैरागी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजीव रावत, पूर्व पार्षद सूरज जाट, जिला संघचालक सुरेंद्र सुरेका, संघ के वीरेंद्र वाफगांवकर, गोविंद काकानी, गोपाल काकानी, भाजपा नेता पवन सोमानी, कांग्रेस नेता जोएब आरिफ, फैय्याज मंसूरी, एडवोकेट उमाकांत उपाध्याय, सुनील पारिख, राकेश शर्मा, यंतेंद्र भारद्वाज, समाजसेवी कचरु राठौड़, नीलू अग्रवाल, शैलेंद्र गोठवाल समेत रतलाम प्रेस क्लब के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सदस्य, पत्रकार आदि मौजूद थे। इस दौरान मौजूद लोगों ने स्वेच्छा से बिटिया की पढ़ाई आदि हेतु सहयोग भी किया।
Source link