छात्रवृत्ति शाखा के आकाश जैन के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग
छतरपुर। महाराजा कॉलेज की छात्रवृत्ति शाखा के प्रभारी आकाश जैन के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर गुरुवार को एनएसयूआई की जिला इकाई ने महाराजा कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है। दरअसल आकाश जैन द्वारा एक छात्र की समस्या का समाधान न किए जाने पर उसने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में कर दी थी जिससे नाराज होकर श्री जैन ने छात्र को फोन लगाकर उसके साथ अभद्रता की और शिकायत वापिस लेने का दबाव बनाया। एनएसयूआई के छात्र नेता आदर्श रावत ने बताया कि क्लर्क आकाश जैन को बीएड प्रथम वर्ष के छात्र अर्जुन अहिरवार ने छात्रवृत्ति के लिए कई बार आवेदन सहित अन्य जानकारी दी लेकिन जब समाधान नहीं हुआ तो छात्र ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी। जैसे ही शिकायत की जानकारी आकाश जैन को मिली तो वे बौखला उठे और छात्र को फोन लगाकर अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। वे लगातार छात्र पर शिकायत वापिस लेने का दबाव भी बना रहे हैं। आकाश जैन की कार्यशैली की निंदा करते हुए एनएसयूआई ने ज्ञापन के माध्यम से उन पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इस अवसर पर प्रशांत कुशवाहा, विशाल रावत, आयुष शर्मा, कैलाश यादव, सतेन्द्र शर्मा, नमन रावत, आदित्य शुक्ला, सोनू रावत, अंशुल शर्मा, मोहित तिवारी, जयसिंह परिहार, प्रकाश कुशवाहा, अखलेश अनुरागी, सुयश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।