सतीश चौबे पुन: बने सीएमएचओ
छतरपुर। जिला स्वास्थ्य विभाग की कमान फिर से एक बार सतीश चौबे को कलेक्टर ने सौंपी है। मिली जानकारी के अनुसार विजय पथोरिया को दो माह की ट्रेनिंग के लिए भोपाल भेजा गया है। इसी बीच कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर सतीश चौबे को पुन: सीएमएचओ का प्रभार सौंपा है। गौरतलब हो कि छतरपुर सीएमएचओ के पद को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है। राज्य शासन ने पहले सतीश चौबे को सीएमएचओ बनाया था परंतु विजय पथोरिया के द्वारा न्यायालय से स्थगन आदेश लाने पर कलेक्टर ने पुन: विजय पथोरिया को सीएमएचओ का प्रभार सौंप दिया था परंतु अभी हाल ही में एसीएस सुलेमान खान की बीसी में विजय पथोरिया को स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी न होने के कारण उनको ट्रेनिंग देने के आदेश राज्यशासन द्वारा जारी किए गए थे। परंतु पथोरिया क द्वारा अभी तक ट्रेनिंग में नहीं जाने से राज्य शासन ने कलेक्टर को पत्र लिखकर तत्काल ट्रेनिंग के लिए मुक्त करने के आदेश जारी किए तब कहीं जाकर विजय पथोरिया कार्यमुक्त हुए और उनका प्रभार सतीश चौबे को पुन: मिल गया है।