खास खबरडेली न्यूज़
डीईओ कार्यालय के सामने गोली चली, युवक की मौत

छतरपुर। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने पुराने भूमि विकास बैंक के पास दो अज्ञात युवकों ने एक युवक पर लगातार चार फायर कर युवक को घायल कर दिया है। जिसे मोहल्लेवालों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।परंतु वहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौके पर सीएसपी एवं पुलिस दल पहुंचा और जांच में जुटी है। इस संबंध में सीएसपी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि युवक बेनीगंज मोहल्ले का रहने वाला था। युवक के मृत होने पर जिला चिकित्सालय में भारी भीड़ एकत्रित हो गई है। सिटी कोतवाली टीआई अरविंद दांगी ने दाबा किया है कि अपराधियों को हिरासत मै ले लिया गया है। फिलहाल शहर के बीचों बीच गोली की घटना को लेकर मोहल्लेवासियों व दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है।