मैदान पर दमखम दिखाने पहुंचे 160 खिलाड़ी, खेलों में चयनित होने लगाई दौड़, बहाया पसीना
छतरपुर। शहर के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में युवक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय टेलेंट सर्च कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न खेलों की अकादमियों में प्रशिक्षण के लिए चयनित होने हेतु 12 से 18 साल के 160 खिलाड़ी दमखम दिखाने पहुंचे। लगभग 18 खेलों में सरकारी स्तर पर प्रशिक्षण पाने हेतु पहुंचे इन खिलाडिय़ों का चयन दौड़, पुशअप, सिटप, हाईट सहित फिजिकल एक्टिविटी को जांचकर किया जा रहा है। मैदान पर दूसरे दिन इन खिलाडिय़ों ने चयनित होने के लिए जमकर पसीना बहाया। खेल एवं युवक कल्याण विभाग की ओर से जूडो कोच शंकर रायकवार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने हेतु प्रदेश की 17 खेल अकादमियों में उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को नि:शुल्क प्रवेश देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में टेलेन्ट सर्च कार्यक्रम चलाया जा रहा है। छतरपुर जिले में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा गुरुवार को शहर के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम जिले के प्रतिभावन खिलाडिय़ों की परख के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जो आगामी 4 सितंबर तक चलेगा। यहां जिले के खिलाड़ी खेलों का प्रदर्शन करने पहुंच रहे हैं।अपना हुनर दिखाने के लिए जिले के 841 खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन कराए थे और जो खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे एवं उन्होंने पूर्व में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया था उन्हें प्रमाण-पत्र के आधार पर भी शामिल होने का अवसर दिया जा रहा है। यहां चुने गए फिजिकल फिट खिलाडिय़ों की जानकारी को भोपाल भेजा जाएगा। जो खिलाड़ी चयनित होंगे उन्हें पहले डिवीजन स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा। यहां से चयनित होने के बाद राज्य स्तर पर और यदि यहां अच्छा प्रदर्शन किया तो फिर खेल अकादमी में उन्हें प्रवेश मिलेगा। खेल अकादमी में चयन होने के बाद खिलाडिय़ों की पढ़ाई, खाना-पीना तथा उनके खेल को निखारने में आने वाले खर्च को प्रदेश सरकार उठाएगी।