जिला खाद्य अधिकारी वीके सिंह पर कांग्रेसियों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, चौराहे पर पुतला फूंककर प्रभारी मंत्री को भेजा ज्ञापन, दो दिन में हटाने की मांग
छतरपुर। शनिवार को कांग्रेस पिछड़ा वर्ग युवा विभाग के प्रदेश महामंत्री अभिषेक सोनी, जिलाध्यक्ष अभिषेक सैनी तथा अंजार राइन के नेतृत्व में जिला खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ऋषि शर्मा एवं जिला खाद्य अधिकारी वीके सिंह का पुतला दहन किया गया। तदोपरांत जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के नाम का ज्ञापन तहसीलदार अभिनव शर्मा को सौंपा गया जिसमें दोनों को तत्काल हटाए जाने की मांग की गई है।ज्ञापन सौंपने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ऋषि शर्मा एवं जिला खाद्य अधिकारी वीके सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त दोनों अधिकारी मिलीभगत कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना था कि दोनों अधिकारियों ने पैसे लेकर शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का वितरण किया है। नियमानुसार एक भंडार पर एक दुकान होना चाहिए लेकिन खाद्य विभाग के अधिकारी वीके सिंह और ऋषि शर्मा ने माफियों से पैसे लेकर एक भंडार पर सात से आठ दुकानों को जोड़ रखा है जिसके एवज में हर महीने 5 से 10 हजार रुपए का कमीशन उनके पास पहुंचता है। इसके अलावा दोनों अधिकारियों पर रिकॉर्ड में लीपापोती कर शिकायतों को दबाने और कार्यवाही न करने के आरोप भी लगाए गए हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि दो दिन के अदंर भ्रष्ट अधिकारियों को हटाया जाए। अन्यथा की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
ये रहे मौजूद
प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल की प्रभारी दीप्ती पांडे, हनीफ खान, जिला संगठन मंत्री अमान जिलानी, नगर अध्यक्ष तोहसीन खान, नगर अध्यक्ष लकी अली, नहीम खान, यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष डैनी, हनीफ शेख, सफीक राइन, तोहीद खान, जीतेन्द्र, मनमोहन, प्रशांत कुशवाहा, बंटे खान, राजेश तिवारी, एनएसयूआई नेता सुमित चौरसिया, अश्वनी मिश्रा, विवेक, कृष्णकांत, आदर्श मिश्रा, पृथ्वी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।