मध्यप्रदेश
trouble with heat knock | गर्मी की दस्तक के साथ मुसीबत: पीक सीजन से आधा लोड; फॉल्ट और रिस्पांस टाइम बढ़ा, रोज पहुंच रही 1100 शिकायतें – Gwalior News
ग्वालियर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गर्मी की दस्तक के साथ ही बिजली गुल होने की समस्या बढ़ गई है। रोज 4-6 घंटे तक मेंटेनेंस करने के बाद सुबह से रात तक विभिन्न क्षेत्रों में कई बार बिजली सप्लाई ठप हो रही है। कारण कभी सप्लाई लाइन तो कभी जंपर या ट्रांसफार्मर में फॉल्ट होना है। यह स्थिति तब है जब गर्मी के पीक सीजन की तुलना में अभी आधा ही लोड चल रहा।
यानी गर्मी के पीक सीजन के दौरान शहर में 60 से 65 लाख यूनिट
Source link