पत्रकारों के स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा योजना में 25 की जगह 10 प्रतिशत अंशपूर्ती ले सरकार- JUMP प्रदेशाध्यक्ष
JUMP ने की मुख्यमन्त्री से माँग, अंतिम तारीख भी बढ़ाया जाना उचित होगा
भोपाल। श्रमजीवी पत्रकारों, कैमरामेन, और फोटो ग्राफर्स के स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा योजना में मध्यप्रदेश शासन संवेदनशीलता और सदाशयता अपनाते हुए अंश पूर्ति की राशि 25 प्रतिशत के स्थान पर 10 प्रतिशत ही पत्रकारों से लेकर, शेष राशि बीमा कम्पनी को सरकारी ख़जाने से अदा करें।
जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश जम्प JUMP के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नवीन आनंद जोशी ने आज मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख कर मांग की हैं कि कोरोना काल में पत्रकारों को आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ा है , मीडिया हाउस ने भी अपने कर्मचारियों के वेतन में 30 %से अधिक वेतन कटौती की है, मीडिया के कुछ बंधुओं को छटनी में बेरोजगार भी होना पड़ा है।ऐसे में पत्रकारों को बीमा की 25 %प्रतिशत अंशपूर्ती करना कठिन होगा, इन परिस्थितियों में यह राशि मात्र 10 प्रतिशत ही लेकर शेष राशि शासन बीमा योजना में जमा करें।
मुख्यमंत्री व जनसंपर्क आयुक्त से जम्प ने अनुरोध किया कि बीमा योजना में आवेदन करने की तिथि को 15 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर तक किया जाए।