मध्यप्रदेश
Elderly man found lying in suspicious condition in Vidisha | विदिशा में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला बुजुर्ग: गले में धोती का फंदा, पैरो में बंधी थी तार, गंभीर हालत में लोगों ने पहुंचाया अस्पताल – Vidisha News
विदिशा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुरुवार की रात विदिशा के तिलक चौक इलाके में एक बुजुर्ग संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। बुजुर्ग के पैर तार से बंधे थे और गले में धोती से बनाया गया फंदा लगा हुआ था। इस बात जानकारी मिलते ही समाजसेवी आदर्श तिवारी मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल बुजुर्ग का इलाज चल रहा है। बुजुर्ग के पास से आधार कार्ड मिला जिस पर उनका नाम मोहर सिंह अहिरवार (70) निवासी नजीराबाद भोपाल लिखा है। फिलहाल पुलिस संदिग्ध मामले की जांच कर रही है।
आदर्श तिवारी ने बताया कि तिलक चौक इलाके में एक बुजुर्ग
Source link