मध्यप्रदेश
Nakul targeted the government | नकुल ने साधा सरकार पर निशाना: पेट्रोल के दाम कम होने को लेकर बोले-यह चुनावी फंडा है, 50 फ़ीसदी कम होने चाहिए दाम – Chhindwara News

छिंदवाड़ा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम में ₹2 की कमी करने को लेकर छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने सरकार के इस फैसले को चुनावी फंडा बताया है अपने निवास शिकारपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पेट्रोल की टंकी 15 लीटर की होती है। 30 रुपये कोई बचाव होता है। ये गुमराह करने की राजनीति है। ये चुनावी फंडा है। पेट्रोल के दाम 2 रुपये कम करने से क्या होता है। 50 फीसदी कम होना चाहिए।
नकुलनाथ ने पेट्रोल की कम कीमतों को लेकर सरकार पर निशाना
Source link