मध्यप्रदेश

Chhindwara: Alkanath Will Seek Votes For Son Nakul, Wife Priya And Father Kamal Nath Are Also Pushing. – Amar Ujala Hindi News Live


सांसद नकुलनाथ की मां अलकानाथ भी सांसद रह चुकी हैं।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कब्जे वाली एकमात्र सीट छिंदवाड़ा पर कांग्रेस लगातार जोर लगा रही है। वर्तमान सांसद नकुलनाथ को ही कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया है। उनके लिए पूरा परिवार मैदान संभाले नजर आ रहा है।

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है। सांसद नकुलनाथ के साथ पूर्व सीएम कमलनाथ लगातार विभिन्न विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर जनसभा ले रहे हैं तथा आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देने की अपील कर रहे हैं।  नकुलनाथ के प्रचार में उनकी धर्मपत्नी प्रिया नाथ भी पूरी तरह से जनता के बीच पहुंचकर आशीर्वाद मांग रही है। समझा जा सकता है कि पूरा परिवार लोकसभा चुनाव को लेकर मैदान में उतर गया है।  बता दें कि मार्च महीने के आखिरी सप्ताह में नकुलनाथ की मां अलका नाथ भी छिंदवाड़ा पहुंचने वाली हैं। यहां वे अपने बेटे नकुलनाथ के लिए जनता का आशीर्वाद मांगेगी। 

आपको बता दें क अलकानाथ छिंदवाड़ा से सांसद रह चुकी हैं, वहीं इससे पहले भी अलकानाथ छिंदवाड़ा जाकर चुनाव प्रचार कर चुकी हैं। अब वह अपने बेटे के लिए चुनाव प्रचार करेंगी। 

इसी सप्ताह हुई है टिकट की घोषणा

गौरतलब हो कि कांग्रेस के द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर नकुलनाथ की टिकट इसी सप्ताह घोषित की गई है। टिकट मिलने से पहले ही नकुलनाथ एक्टिव हैं, वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ भी पांच दिनों के प्रवास पर छिंदवाड़ा में डटे हुए हैं। लगातार विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रहे हैं, वहीं कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर संगठन को मजबूत बनाने और आगामी चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!