उत्तरांचल के पर्वतीय स्थलों की तरह अद्भुत है श्री जटाशंकर धाम – संत देवकीनंदन
श्री जटाशंकर धाम में छवि स्थल का हुआ लोकार्पण
बिजावर | श्री जटाशंकर धाम में शनिवार की देर शाम छवि स्थल का लोकार्पण किया गया | संत देवकीनंदन ठाकुर और बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण के सानिध्य और क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला की उपस्थिति में यह आयोजन हुआ | न्यास अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि दोनों संत पहले श्री दंडी स्वामी जी आश्रम पहुंचे और यहां पर दंडी स्वामी जी महाराज का आशीर्वाद लिया | बड़ागांव तिराहे पर लोक न्यास द्वारा संतों की भव्य अगवानी की गई | इसके बाद दोनों संतो ने श्री जटाशंकर धाम के मुख्य मंदिर पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की | तत्पश्चात श्री जटाशंकर धाम में शंकर जी की बड़ी मूर्ति परिसर के समीप पहाड़ी के पास लोक न्यास द्वारा प्राकृतिक और आधुनिकता की संगम से विकसित किए गए छवि स्थल का लोकार्पण किया गया | इस दौरान मीडिया से बात करते हुए संत देवकीनंदन ठाकुर जी ने कहा कि यह शिव धाम उत्तरांचल के पर्वतीय धार्मिक स्थलों की तरह अद्भुत है |
सनातन धर्म मानने वालों को अपने जीवन काल में एक बार इस स्थान पर दर्शनार्थ अवश्य आना चाहिए | संत ने कहा कि यह सिद्ध क्षेत्र है यहां भगवान शिव स्वयंभू प्रकाटय रूप में विराजमान है | संत देवकीनंदन जी ने कहा कि यहां आने के लिए बुढ़ापे का इंतजार नहीं करना चाहिए | संत ने न्यास के प्रबंधन की भी सराहना की | इस दौरान भाजपा नेता सतानंद गौतम सहित न्यास पदाधिकारी ,प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी तादाद में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे | श्री जटाशंकर धाम से संतों का यह काफिला बिजावर विधायक राजेश शुक्ला के आवास पर पहुंचा और यहां पर स्वागत सत्कार पश्चात बागेश्वर धाम के लिए रवाना हो गए |