शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब ने आयोजित किया शिक्षक सम्मान समारोह
भाजपा कार्यालय में भी हुआ शिक्षकों का सम्मान
छतपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का शॉल-श्रीफल, फूल माला और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। मीडिया प्रभारी अरविंद बुंदेला ने बताया कि आज पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी की जयंती पर शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मंत्री ललिता यादव, पूर्व विधायक उमेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय रिछारिया, जिला महामंत्री जयराम चतुर्वेदी ने प्रो. सीएम शुक्ला, कृष्णा यूनिवर्सिटी के कुलपति बृजेंद्र गौतम, श्रीमती मयूरी दुबे ने संबोधित किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दिलीप अहिरवार, अवधेश यादव, अरविंद बुंदेला, उर्मिला साहू, कमलेश राय, अशोक रैकवार, स्नेहलता रैकवार, दीपक दुबे, अरविंद त्रिपाठी, विक्की तोमर, अभिषेक सिंह परिहार आदि मौजूद रहे। संचालन अशोक दुबे ने किया।प्रतियोगिता के विजेताओं को शिक्षक दिवस पर मिला इनामछतरपुर। भारतीय जैन संघटना मध्यप्रदेश पूर्व की छतरपुर इकाई द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को भारत सरकार, राज्य सरकार व अन्य माध्यमों से मिलने वाली विभिन्न छात्रवृत्ति की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। दूसरे दिन शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षकों का समाज मे स्थान व महत्वपूर्ण विषय पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके साथ ही बीते दिनों आयोजित की गई राखी सजाओ प्रतियोगिता के विजेताओं को उपहार राशि भी दी गई। कार्यक्रम के संयोजक पंकज कुमार जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में 5 प्रदेशों के 97 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम के प्रयोजक बीजेएस छतरपुर ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
रोटरी क्लब ने किया शिक्षकों का सम्मान
छतरपुर। समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब छतरपुर ने रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। रोटरी क्लब के जिलाध्यक्ष मुकेश चौबे ने बताया कि यह आयोजन कोरोना महामारी के चलते संक्षिप्त रूप में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया।कार्यक्रम के दौरान शासकीय हाई स्कूल निवारी की प्राचार्य आभा श्रीवास्तव का सम्मान इनरव्हील क्लब और शासकीय कन्या विद्यालय बिजावर के प्राचार्य बैजनाथ तिवारी का सम्मान रोटरी क्लब द्वारा किया गया। दोनों शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष मुकेश सोनी, मनीष दोसाज, प्रवीण गुप्त, राकेश लोहिया, उमेश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, भोले साहू, विवेक यादव, नवीन टिकरिया, हैप्पी चानना, अरुण राय, उमेश लालवानी, मदन कुशवाहा, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष ज्योति चौबे, सचिव डॉ. दीप्ति शर्मा, अर्चना बाजपेई, कोषाध्यक्ष कोमल टिकरिया, कामिनी सोनी, मंजू राय, संध्या टिकरया, वर्षा चानना, रूपल दोसाज, किरण गुप्ता, सीमा अग्रवाल आदि मौजूद रहीं। संचालन रोटरी क्लब के सचिव डॉ. स्वतंत्र शर्मा ने किया।