जबलपुर: CM शिवराज सिंह सपत्नीक पहुंचे दयोदय धाम, आचार्य विद्यासागर महाराज का लिया आशीर्वाद
जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रविवार शाम जबलपुर के दौरे पर पहुंचे हैं. जहां शिवराज सिंह के डुमना एयरपोर्ट पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. डुमना एयरपोर्ट से सीधे तिलवारा स्थित दयोदय धाम में पधारे आचार्य विद्यासागर महाराज का आशीर्वाद लिए. सीएम सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम भी करेंगे.
सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं, मुख्यमंत्री ने जबलपुर प्रवास के दौरान दयोदय गौशाला तीर्थ, तिलवाराघाट स्थित पूर्णायु आयुर्वेद चिकित्सालय का अवलोकन किया. सीएम ने तीर्थ में स्थित मंदिर में भगवान आदिनाथ जी की आरती कर श्रीफल चढ़ाया. साथ ही यहां के चल चरखा हाथकरघा केंद्र का अवलोकन भी किया.
इस दौरान सीएम ने दयोदय तीर्थ स्थित गौशाला में गाय की पूजा की और उन्हें गौ-ग्रास खिलाकर पुण्य अर्जित किया. जानकारी के मुताबिक सीएम स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और सांसद राकेश सिंह से भी चर्चा करेंगे। महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव से भी मिलेंगे। सीएम रात्रि विश्राम करेंगे.