छोटे से गांव के शिक्षक का गाना दुनिया भर में हुआ फेमस: ‘गाड़ी वाला आया कचरा निकाल’

मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक ने ऐसा गीत लिखा जो न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश में धूम मच रहा है। हर सुबह लोग इस गीत को सुनते हैं, गुनगुनाते हैं और इस गीत पर अमल भी करते हैं, यही कारण है कि इस गीत को एक फिल्म में भी शामिल किया गया है, आजकल शादी ब्याह और पार्टियों ेमें भी युवा इस सॉन्ग पर डांस करते नजर आते हैं।
कई लोगों की तो सुबह ही इस गाने को सुनकर होती है. बहुतई फेमस है ये गाना MP CG इन दो राज्यों में. वैसे तो राजस्थान और कुछ दूसरे राज्यों में भी ये गाना बजता है, लेकिन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इसका तगड़ा क्रेज़ है.

हम बात कर रहे हैं एमपी के मंडला जिले के कान्हा किसली के समीप स्थित छोटे से गांव बेहारी के शिक्षक श्याम बैरागी की, उन्होंने साल 2016 में स्वच्छता अभियान के तहत एक गीत लिखा था, जिसके बोल हैं-गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल, ये गीत आज मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित देशभर में गूंज रहा है। क्योंकि अधिकतर प्रदेशों की कचरा गाडिय़ों पर ये गीत तब तक चलता रहता है, जब तक कि कचरा गाडिय़ां शहर, कस्बों और नगर से कचरा एकत्रित करती हैं। अच्छी बात यह है कि रोज-रोज सुनकर भी इस गीत से किसी को बोरियत नहीं होती है, उल्टा बिना हार्न दिए लोग इस गीत को सुनकर घर से कचरा निकालकर गाड़ी के पास पहुंच जाते हैं।
सोशल मीडिया में मास्टर साहब के साथ स्कूली बच्चों का यह डांस वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल में एक प्रोग्राम के दौरान बच्चों ने ऐसा डांस किया कि वायरल हो गया. हाथों में झाड़ू और डस्टबिन लिए बच्चों ने ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’ गाने पर जमकर बेहतरीन डांस किया