दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं आपराधिक मामले
छतरपुर। भगवां थाना प्रभारी केके खनेजा ने एक-एक हजार के इनामी दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में फरार शातिर बदमाशों को पकडऩे के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम जगारा निवासी सत्यम सिंह 21 वर्ष और नाती राजा 20 वर्ष दोनों पुत्र रामसिंह राजा परमार को घेराबंदी कर पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों अपराधियों के विरुद्ध भगवां थाने में आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज है। इसके अलावा बाजना थाना में उनके विरुद्ध धारा 387, 294, 506, 34 आईपीसी, थाना बकस्वाहा में आम्र्स एक्ट, आबकारी एक्ट के अलावा धारा 147, 148, 149, 307 का मामला दर्ज है। उक्त अपराधों को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। दोनों अपराधियों पर एक-एक हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी के अलावा उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, सहायक उपनिरीक्षक एमएल प्रजापति, आरक्षक अविनाश रिछारिया, सुरेश कुमार और बृजेन्द्र सिंह राय की सराहनीय भूमिका रही। दोनों को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया गया।