राशन दुकान पाने के लिए कांग्रेस युवा नेता ने जलाया मेरा पुतला : बीके सिंह
जिला आपूति एवं खाद्य अधिकारी डाल रहे गरीबों के हक पर डाका-अभिषेक सोनी
छतरपुर। जिला मुख्यालय पर एक अजब ही मामला सामने आया है। जहां कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के एक युवा नेता द्वारा जबरन नियम विरूद्ध तरीके से शासकीय राशन की दुकान पाने के लिए पहले तो खाद्य अधिकारी पर दबाव बनाया गया । जब अधिकारी ने नियम विरूद्ध तरीके दुकान आवंटन करने में असमर्थता जताई तो गुस्से से आग बबूला कांग्रेस के युवा नेता द्वारा अपने चंद साथियों के साथ जिला आपूर्ति अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षक का पुतला दहन कर दिया। अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जानकारी मिली है कि कलेक्टर के संज्ञान में मामला आने के बाद अब कांग्रेस इस युवा नेता पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
क्या है मामला चर्चा है कि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के नेता अभिषेक सोनी ने खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर ऋषि शर्मा को ग्राम बारी की राशन दुकान आवंटित करने के लिये आवेदन दिया था। जिस पर श्री शर्मा का कहना था कि उन्हें राशन दुकान आवंटित करने का अधिकार खाद्य विभाग को नहीं है, वे खाद्य अधिकारी बीके सिंह से मिले। आरोप है कि काम न होने पर युवा नेता ने चंद साथियों के साथ छत्रसाल चौराहे में पुतला जला दिया। वहीं कांग्रेसी युवा नेता अभिषेक सोनी का आरोप है कि खाद्य अधिकारी बी.के सिंह और खाद्य निरीक्षक ऋषि शर्मा द्वारा गरीबों के लिए आए राशन को दलाले के माध्यम से बेच रहे हैं। यही दलाल प्रत्येक राशन दुकानो से हर माह वसूली करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। युवा नेता ने भेजा था यह मेसेजकांग्रेस के नेता बने अभिषेक सोनी ने खाद्य अधिकारी को मोबाइल पर यह मेसेज भेजा था कि उन्हें या तो ग्राम बारी की दुकान चाहिए या फिर वार्ड 16 छतरपुर की दुकान चाहिए, जिस पर खाद्य अधिकारी ने जबाव दिया कि दुकान आवंटन का अधिकार उनके कार्यक्षेत्र में नहीं है।
*युवा नेता पर हो सकती है एफआईआर*
पुतला दहन के इस मामले से प्रशासनिक अधिकारियों में रोष है। मामला कलेक्टर के संज्ञान में भी लाया गया है जिससे प्रशासनिक कार्य में बाधा को लेकर एवं नेतागिरी से अधिकारियों का मनोबल डाउन करने को लेकर नेता पर एफआईआर भी हो सकती है।
इनका कहना है
अभिषेक सोनी मेरे पास ग्राम बारी की दुकान आवंटित के लिए आवेदन लेकर आये थे। मैंने उन्हें बताया था कि दुकान आवंटन का अधिकार खाद्य विभाग के कार्यक्षेत्र में नहीं है। एसडीएम साहब से संपर्क करें।
ऋषि शर्मा,खाद्य इंस्पेक्टर, छतरपुर
मेरे मोबाइल पर दुकान आवंटन के लिए अभिषेक सोनी ने मैसेज भेजा था। मैंने उन्हें समझाया था कि यह काम हमारे कार्यक्षेत्र में नहीं है। यदि दुकान में गड़बड़ी होती है तो उसे निरस्त कर किसी दूसरी समिति में अटैचमेंट करने की कार्रवाई एसडीएम महोदय द्वारा की जाती है। मैं कुछ नहीं कर सकता।
बीके सिंह, जिला खाद्य अधिकारी, छतरपुर
यदि कांग्रेस के युवा नेता द्वारा पुतला दहन किया गया है तो उसके पीछे जरूर कोई वजह होगी। मैं इस मामले की वरिष्ठ पदाधिकारियों से बात कर जांच कराऐंगे। व्यक्तिगत लाभ पाने के लिये अधिकारी का पुतला दहन गलत है ।
आदित सिंह राहुलकांग्रेस जिला कार्यकारी जिलाध्यक्ष, छतरपुर
मैने खाद्य अधिकारी के द्वारा की गई अनियमितताओं एवं उनकी अभद्रता को लेकर पुतला जलाया था। मैं उनके द्वारा किए जा रहे घोटालों, राशन की कालाबाजारी को उजागर करूंगा। इसके लिए हमें जो भी करना पड़े हम राजनैतिक तरीके से विरोध करते रहेंगें। जिले में संचालिक की जा रही राशन की दुकानों से दलालों के द्वारा गरीबों के हक डाले जाने वाले डाके को उजागर करके रहेंगे।
अभिषेक सोनी प्रदेश महामंत्री, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस