महाराजपुर में रहस्यमयी चोरी की वारदात, घर के अलमारियों में रखे लाखों के जेवर पार

जबलपुर। न किसी के घर अन्दर आने की आहट न किसी के बाहर जाने का निशान, घर का कोई सामान तक नहीं हिला और एक लाख से अधिक के जेवर पार हो गये. चोरी की यह अजीब ओ गरीब वारदात अधारताल थाना अंतर्गत महाराजपुर के गौतम नगर में पेश आई है. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है. गौतम नगर महाराजपुर में रहने वाली निशा चौधरी ने बताया कि वह अपने सोने- चांदी के जेवर अक्सर ही अलमारी के लॉकर में रखती हैंं। रक्षाबंधन के दो दिन बाद भी निशा ने सोने का मंगलसूत्र, झुमकी, चेन, अंगूठी सहित अन्य जेवर अलमारी के लॉकर में रख दिए थे। इस बीच न तो निशा घर से कहीं बाहर गई न ही बाहर का कोई व्यक्ति घर आया। दो दिन पूर्व निशा ने जब अलमारी खोली तो लॉकर के अंदर रखे जेवर गायब थे। निशा ने तत्काल अपने पति व अन्य परिजनों से पतासाजी की, लेकिन सभी ने लॉकर न खोलने की बात कही। एक दिन तक अपने स्तर पर पतासाजी करने के बाद भी निशा को जब कुछ पता नहीं चला तो उसने थाने पहुंचकर पूरी घटना से पुलिस को अवगत करा दिया।
संदिग्धों से पूछताछ जारी…
निशा ने कहना है कि उसे नहीं लगता, कि घर में कोई घुसा है और यदि घुसा भी तो उसे जरा भी आहट नहीं मिली, न ही घर का कोई सामान अस्त-व्यस्त दिखा। अलमारी में ही कुछ नगद राशि राशि रखी थी, लेकिन उसमें से भी एक रुपए गायब नहीं है। परिजनों को समझ नहीं आ रहा कि जब अलमारी भी अंदर वाले कमरे में रखी है तो फिर चोरी कैसे हो गई। हालांकि जिस लॉकर में जेवर रखे थे, उसका लॉक लंबे अरसे से खराब था, लेकिन ऐसी कोई विशेष आवश्यकता न होने के कारण लॉकर बनवाया नहीं गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए संदिग्धों से पूछताछ शुरु कर दी है।