एक्सक्लूसिवडेली न्यूज़मध्यप्रदेश

छतरपुर जिले में १०० करोड़ के घोटालों को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी का 17 सितंबर को एक दिवसीय धरना

छतरपुर। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल अनुरागी ने एक पत्र कलेक्टर को दिया है जिसमें उल्लेख किया है कि 17 सितंबर को प्रात: 11 बजे से पांच बजे तक एक दिवसीय धरना जिला पंचायत कार्यालय के सामने दिया जाएगा। पत्र में उल्लेख किया है कि आनंदेश्वर एग्रो कंपनी के द्वारा माह फरवरी से माह जुलाई 2021 तक बगैर रॉयल्टी के रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते रहे जिसका संरक्षण जिला प्रशासन और खनिज अधिकारी अमित मिश्रा के द्वारा दिया गया। और सरकार को लगभग 33 करोड़ 41 रुपए राशि का नुकसान हुआ। जिसकी भरपाई खनिज अधिकारी से की जाए। दूसरा खजुराहो मिनरल्स कंपनी एवं खजुराहो स्टोन इंडिया प्रा. लि. कंपनी के विरुद्ध छतरपुर कलेक्टर न्यायालय द्वारा दिनांक 5.04.2021 को अर्थदंड लगभग 7 करोड़ 27 लाख 20 हजाररुपए दिया गया था जिसकी वसूली अभी तक नहीं की गई है। तीसरा जिला पंचायत के सीईओ अमर बहादुर सिंह कार्यपालन  अधिकारी के द्वारा मरेगा के तहत लगभग 400 से ज्यादा चेकडेमों की स्वीकृति की गई जिसमें 60 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का घोटाला व दुरपयोग किया गया है कई बार जांच हुई परंतु किसी को अभी तक दोषी करार नहीं किया है। केवल जांच अधिकारियों के बीच में ही चल रही है। इसके अलावा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी न देना विभागों के द्वारा सूचना के अधिकार की धज्जियां उड़ाना और समय पर जानकारी न देना ऐसे मामले को लेकर जनशक्ति पार्टी 17 सितंबर को धरना प्रदर्शन करेगी। जिसकी सूचना विधिवत जिला कलेक्टर छतरपुर एवं सभी प्रेस एवं जागरुक नागरिकों को दी गई है। 

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!