स्कूली छात्रों ने किया चक्काजाम, बस स्टाफ पर ज्यादा पैसे वसूलने का आरोप
बिजावर। बिजावर क्षेत्र में मंगलवार को स्कूली छात्रों ने चक्काजाम कर दिया। उनका कहना था कि बसों का स्टाफ उनसे अधिक पैसों की मांग करता है और न देने पर उनके साथ अभद्रता की जाती है। जानकारी के मुताबिक बिजावर क्षेत्र के किशनगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम राईपुरा के बस स्टैंड पर स्कूली छात्रों ने चक्का जाम किया।छात्रों ने बताया कि बिजावर से किशनगढ़ और किशनगढ़ से बिजावर जाने वाली बसों के कंडक्टर पहले तो उन्हें बसों में ही नहीं बैठाते और अगर बैठा लिया जाता है तो वे किराए के रूप में अधिक पैसों की मांग करते हैं। छात्रों ने बताया कि अधिक पैसे न देने पर बस का स्टाफ उनके साथ धक्का-मुक्की पर उतारू हो जाता है। छात्रों द्वारा किए गए चक्का जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चों की समस्या सुनकर बसों के कंडक्टर एवं चालकों को समझाइश दी कि वे बच्चों को परेशान न करें तथा व्यवस्थित तरीके से उन्हें आवागमन कराएं। थाना प्रभारी की हिदायत के बाद आवागमन शुरू हो गया।