भू-अर्जन की फाइलें सीने से चिपकाए बैठे हैं एसडीएम राजनगर
छतरपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए किसानों की भूमि अधिग्रहण की गई थी परंतु आज दिनांक तक सैकड़ों किसानों को उनकी भूमि अधिग्रहण की मुआवजा की राशि नहीं मिल पा रही है। मिली जानकारी के अनुसार राजनगर एसडीएम प्रखर सिंह आईएएस के द्वारा लगभग एक माह से फाइलों को अपने पास रखे हुए हैं। संबंधित बाबू का कहना है कि साहब के पास फाइल भेज दी गई है परंतु साहब इन फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुदान की राशि का बंैक खाता कोटक बैंक खजुराहो में होने के कारण बैंक द्वारा एसडीएम का निर्वाचन में लगने वाला मतदाता का कार्ड मांग रहे हैं परंतु एसडीएम के पास कार्ड नहीं है उन्होंने केवल आधार कार्ड और एक पत्र अनुविभागीय अधिकारी का भेजा है। जिस कारण से किसानों को उनकी मुआवजा राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। किसानों का कहना है कि यह समस्या विभाग और बैंक के बीच की है। किसानों को इससे क्या लेना देना है। फिलहाल किसानों को मुआवजा राशि न मिलने पर किसानों ने इसकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन पर भी कर दी है जबकि नौगांव एसडीएम के यहां राष्ट्रीय राजमार्ग के मुआवजा संबंधी 90 प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण हो चुका है।