शादीशुदा दो मर्दों ने खेत पर काम कर रही औरत को बनाया था शिकार
छतरपुर। लगभग 9 महीने पहले बक्स्वाहा थाना क्षेत्र के कुडंजनी इलाके में रहने वाली एक आदिवासी महिला को दो शादीशुदा पुरूषों ने खेत पर काम करते समय उसे बंधक बना लिया था। इसके बाद दोनों आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे 12 दिनों तक गुजरात में रखे रहे थे। महिला ने इस मामले में आरोपियों के चंगुल से छूटकर बक्स्वाहा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब पुलिस ने इस मामले के दोनों आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देश पर 9 महीने पूर्व दर्ज हुए इस मामले में आरोपी 47 वर्षीय भाया बरेला निवासी चाचईसेमरा एवं 32 वर्षीय चमकिया बरेला को गुजरात के मोरबीक से पकड़ा गया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी जिसने उक्त आरोपियों को 4 दिन की मशक्कत के बाद गुजरात से दबोचा है। उक्त आरोपी शादीशुदा थे। एक आरोपी के 5 बच्चे हैं जबकि दूसरे के 6 बच्चे हैं फिर भी आरोपियों ने महिला को उस वक्त अपनी हवस का शिकार बनाया जब वह अपने दो बच्चों के साथ खेत पर काम कर रही थी। अब दोनेंा आरोपियों को जेल भेजा गया है।
नाबालिग से रेप का आरोपी भी पकड़ा
बक्स्वाहा थाने के ही बम्हौरी चौकी इलाके में अप्रैल 2021 के दौरान एक नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। इस मामले में भी पुलिस ने धारा 363, 376, 506 आईपीसी, पोस्को एक्ट के तहत जगत सौंर पर मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी पर एक हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया गया था। अब बक्स्वाहा पुलिस आरोपी को गुजरात के सूरत शहर से गिरफ्तार करके लायी है।