सीईओ अमर बहादुर सिंह ने लवकुशनगर जनपद की कई ग्रामपंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण
मां की बगिया, डायनिंग हॉल, तलाब निर्माण एवं पशु शेड के कार्यों का किया निरीक्षण
छतरपुर। जिलापंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमर बहादुर सिंह ने मंगलवार को जनपद पंचायत लवकुशनगर की ग्राम पंचायत लुधगांय पंचायत की कुटिया में चल रहे निर्माण कार्यों को देखा। जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा बनाई जा रही मां की बगिया एवं डायनिंग हॉल के अलावा ग्राम पंचायत में किए गए वृक्षारोपण के अलावा तलाब निर्माण एवं पशु शेड के कार्यों का निरीक्षण किया।
ग्राम पंचायत के सरपंच सियारानी सिंह सचिव सुमन अहिरवार, रोजगार सहायक शिव प्रताप सिंह की जिला सीईओ ने सराहना की। एवं ग्राम पंचायत की प्राथमिक शाला की बाउंड्रीवाल बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलासीईओ के द्वारा ग्रामपंचायत ब्यासबदौरा में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया ग्रामपंचायत के द्वारा बनाए गए चेकडेम का निरीक्षण किया एवं तलाब का भी निरीक्षण किया।
इसके बाद जिला सीईओ क द्वारा ग्राम पंचायत बछौन का निरीक्षण किया। जहां पर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई पूरी तरह से रोड के आसपास खराब थी सफाई व्यवस्था को लेकरजिला सीईओ ने अपनी नाराजगी व्यक्त की एवं सरपंच सचिव और रोजगार सहायक को तत्काल नोटिस जारी किए जाने के निर्देश जारी किए।
जिला सीईओ के साथ सहायक यंत्री बीके रिछारिया और संबंधित ग्राम पंचायत के उपयंत्री मौजूद थे। जिला सीईओ ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामपंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जाए और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की चेतावनी भी दी। लवकुशनगर जनपद पंचायत में जैसे ही यह खबर सरपंच सचिवों को लगी जनपद में हडकंप मच गया।
हालांकि जिला सीईओ ने किसी भी सरपंच सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ अभी कार्यवाही नहीं की है। वहीं दूसरी ओर सहायकयंत्री बीके रिछारिया के द्वारा लगातार क्षेत्र में रहकर ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। सीईओ के इस दौरे से चलनिया सरपंचों में हडकंप मचा हुआ है।