गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने विधायक पुत्र ने शुरु की नि: शुल्क कोचिंग, बिजावर की हरिजन बस्ती में शुरु हुई कोचिंग कक्षाएं
बिजावर। एक ओर बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू अपनी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्याओं को जानने और उनका निराकरण कराने का प्रयास कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके पुत्र अविराम धनंजय शुक्ला भी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न धाार्मिक कार्यक्रमों, खेल प्रतियोगिताओं सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होकर लोगों की समस्याओं को जानकर उनकी मदद करने में लगे हैं।
इसके साथ ही धनंजय शुक्ला ने एक नई पहल शुरू की है, उन्होंने बिजावर के वार्ड क्रमांक 9 की हरिजन बस्ती में गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से संत रविदास नि:शुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया है। दरअसल इस कोचिंग के लिए धनंजय ने ही भवन की मरम्मत कराई है तथा शिक्षण कार्य के लिए जरूरी सामग्री और शिक्षकों की व्यवस्था भी उनके द्वारा की गई है। बीते रोज कोचिंग का शुभारंभ करते हुए धनंजय ने कहा कि इसके अलावा अगर और भी जरूरत होगी तो वे सहयोग के लिए तैयार हैं। स्थानीय लोगों ने धनंजय की इस पहल को सराहते हुए उनका आभार जताया है।
ग्राम कसार के धार्मिक कार्यक्रम में हुए शामिल
इसी क्रम में बीते रोज धनंजय विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कसार पहुंचे जहां श्री हनुमान मंदिर में पुराण-पूजन और भंडारे का आयोजन था। यहां धनंजय ने भगवान की पूजा-अर्चना कर लोगों से भेंट की। वहीं ग्रामीणों ने अपनी समस्यायें भी उन्हें बताईं जिनका शीघ्र निराकरण कराने का भरोसा धनंजय ने ग्रामीणों को दिलाया।