खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी का योग वायरल: बंदरों की तरह उछलकर रस्सी के सहारे 20 फीट से अधिक ऊंचाई तक योग करने को लेकर चर्चा में
मध्य प्रदेश के खंडवा कलेक्टर इन दिनों चर्चा में हैं। ये कोरोना के दूसरे चरण में लोगों की जिंदगी बचाने के लिये ऑक्सीजन संरक्षण को लेकर चर्चा में आए थे और अब अपने शीर्षासन और बंदरों की तरह उछलकर रस्सी के सहारे 20 फीट से अधिक ऊंचाई तक योग करने को लेकर चर्चा में हैं। खंडवा जिले में पदस्थ कलेक्टर अनय द्विवेदी की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर हो रही है और एक्सपर्ट जिम्नास्ट जैसे उनके योग के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
जिम ट्रेनर की तरह अपने हाथों के बल अपने शरीर का संतुलन बनाते भी इनका वीडियो वायरल हो रहा है। रस्सी के सहारे करतब दिखाते यह शख्स कोई और नहीं बल्कि खंडवा जिले के कलेक्टर अनय द्विवेदी हैं जो एक योग कार्यशाला में शामिल होने पहुंचे थे और अपने आप को करतब दिखने से रोक नहीं पाए। उन्होंने रस्सी के सहारे ऊपर तक चढ़कर करतब दिखाया तो वहीं शीर्षासन करके भी अपनी फिटनेस को साबित किया। इतना ही नहीं वह अपने दोनों भुजाओं पर सीधा भी लेट गए। उनके इस करतब का वीडियो ऑफ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। खंडवा कलेक्टर द्विवेदी की इस फिटनेस के पीछे योग साधना है। खंडवा कलेक्टर रोजाना अपनी फिटनेस के लिए अपने बंगले पर भी योग करते हैं। बाकायदा उन्होंने इसका अभ्यास कर रखा है जब वे योग और अन्य workout करते हैं तो किसी प्रोफेशनल ट्रेनर जैसा लगता है।