डेली न्यूज़मध्यप्रदेश
खनिज विभाग एक्शन में: जब्त किया अवैध 2100 घनमीटर रेत का डंप, खनिज निरीक्षक अशोक द्विवेदी की टीम की बड़ी कार्रवाई

छतरपुर। खनिज विभाग ने गुरुवार की सुबह 10 बजे धसान नदी से निकालकर डंप की गई अवैध रेत जब्त की है। जब्त की गई अवैध रेत एक कंपनी द्वारा 2019-20 में टीला के पास डंप की गई थी।



मिली जानकारी अनुसार अवैध रेत का यह डंप सूरज पटेल का बताया जा रहा है । विगत 3 साल से पड़े इस अवैध डंप को खनिज निरीक्षक अशोक द्विवेदी की टीम ने ग्राम करारगंज में नदी के पास छापा मारकर यहां बनाये गए रेत के तीन ढेर जब्त किए है। जिनमें लगभग 2100 घनमीटर रेत पाई गई है। खनिज विभाग ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अवैध उत्खनन का केस दर्ज किया है तथा आरोपी की जानकारी जुटाई जा रही है।