जनपदों के दो सहायक यंत्री हटे, शासन ने की नई पदस्थापना
छतरपुर। मप्र शासन ने पीएससी से चयनित हुए दो सहायक यंत्रियों की ग्रामीणयांत्रिकी विभाग के तहत दो जनपदों में सीधी पोस्टिंग कर दी है। जिससे वहां पे पदस्थ सहायक यंत्रियों को अब हटना पड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बिजावर में पदस्थ सहायक यंत्री एसके त्रिपाठी को हटाकर राज्य शासन ने विपिन शुक्ला को नियुक्त किया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत नौगांव में पदस्थ प्रभारी सहायक यंत्री ओपी द्विवेदी को हटाकर राज्य शासन ने देवनंदन शुक्ला को पदस्थ किया ह।ै यह दोनों ही सहायक यंत्री ये निवाड़ी जिले से व दूसरा टीकमगढ़ जिले से भेजे गए हैं। दोनों सहायक यंत्रियों ने आज ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री जेपी आर्य से मुलाकात कर अपनी ज्वाइनिंग दी। गौरतलब हो कि जनपदों में पदस्थ अधिकांश सहायक यंत्री प्रभारी सहायक यंत्री के द्वारा में काम कर रहे थे इन सहायक यंत्रियों के द्वारा चैक डेमों में भारी घोटाला किए जाने की शिकायत राज्य शासन के पास पहुंची तब शासन ने इस बार पीएससी से चयनित दो सहायक यंत्रियों को छतरपुर की दो जनपदों में सीधे पदस्थ किया है। यह पहली बार विभाग में ऐसा आदेश जारी किया गया है।