कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के अजब और गजब आदेश

छतरपुर। छतरपुर जिले क चर्चित कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के द्वारा आए दिन अब अजब और गजब के आदेश जारी किए जा रहे हैं। जो सोशल मीडिया पर चर्चा कर विषय बने हुए हैं। अभी हाल ही में कलेक्टर ने दिनांक 3 सितंबर को एक आदेश जारी किया है जिसमें उल्लेख किया है कि कलेक्टे्रट छतरपुर की मीटिंग हाल में विभिन्न विभागों की जो बैठक आयोजित होंगी उसके लिए 500 रुपए विभाग प्रमुख को कलेक्ट्रेट की नजारत शाखा में अग्रिम जमा करनी होगी तभी अन्य विभाग की बैठक कलेक्ट्रेट की सभा कक्ष में हो सकेगी। कलेक्टर की इस आदेश को लेकर विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियों में चर्चा का दौर शुरु हो गया है। हालांकि छतरपुर कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट को चमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पीडब्ल्यूडी विभाग के सहयोग से कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट के बाहर बने बगीचे को हरा भरा कर दिया है इसके अलावा कलेक्ट्रेट के चारों ओर फैली गंदगी को खत्म कर पुराने भवनों में रंग रोगन कर अच्छा किया है। अब कार्यालय इसी प्रकार अच्छा बना रहे इसके लिए कलेक्टर के द्वारा अन्य विभागों से बैठक के नाम पर 500 रुपए अग्रिम राशि जमा करने का आदेश जारी हुआ है। संभवत मप्र में यह पहला आदेश किसी कलेक्टर के द्वारा जारी किया गया है।