Sagar News Residents Submitted Memorandum Regarding Shifting Of Liquor Shop – Amar Ujala Hindi News Live
ज्ञापन सौंपते हुए लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सागर शहर के सबसे व्यस्त तिली चौराहा पर स्थित देशी अंग्रेजी शराब दुकान की शिफ्टिंग को लेकर रहवासियों ने विधायक शैलेंद्र जैन को ज्ञापन सौंपकर शराब दुकान को हटाने की मांग की। रहवासियों का कहना है कि शराब दुकान की वजह से छेड़छाड़, मारपीट और लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। शराब दुकान के खुलने के बाद से अब तक यहां तीन हत्याएं भी हो चुकी हैं।
शनिवार को बड़ी संख्या में रहवासी विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर पहुंचे थे। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर बताया कि तिली चौराहे पर जो शासकीय शराब दुकान संचालित हो रही है। इसी चौराहे के नजदीक शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला एवं देवी मंदिर, कैलाश धाम मंदिर के साथ इससे लगी हुई बहुत सी पॉश आवासीय कालोनियां हैं। मुख्य चौराहे पर शराब दुकान होने से स्कूल की छात्राओं, आवासीय कॉलोनी की महिलाओं को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
शराब दुकान खोलने के बाद इस चौराहे पर लगभग तीन हत्याओं जैसे जघन्य अपराध हो चुके हैं। शराबियों द्वारा छेड़छाड़, लूटपाट एवं मारपीट की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं, जिस कारण यहां पर भय का माहौल बना रहता है। शाम के वक्त यहां से महिलाएं निकल तक नहीं पाती। सभी रहवासियों ने मांग किया कि शराब दुकान को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करा दिया जाए।
विधायक जैन ने रहवासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान इंजीनियर प्रकाश चौबे, कैलाश चौरसिया, मनोज चौरसिया, सुनील भदौरिया, इंजी. विजय मिश्र, प्रदीप तिवारी, सुशील पांडे ढाना, किशन सेन, भगत सिंह ठाकुर सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Source link