प्रवेशोत्सव एक अप्रैल से खुल जाएंगे सरकारी स्कूल: विद्यार्थियों का शिक्षकों द्वारा तिलक लगाकर किया जाएगा स्वागत

छतरपुर. नया शिक्षण सत्र 2024-25 एक अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। जिसे लेकर विद्यालयों में विशेष तैयारियां की गई है। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश पर प्रत्येक विद्यालय में प्रवेश उत्सव और बालसभा का आयोजन किया जा रहा है। जबकि स्कूल आने वाले विद्यार्थियों का शाला में शिक्षकों द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा।
डीपीसी अरूणशंकर पाण्डेय ने बताया कि शाला में नामांकन एक अप्रैल से शुरू होगा। जिसमें कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों का प्रवेश होगा। इसके साथ ही प्रत्येक सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव के साथ बालसभा आयोजन होगा। पालकों के साथ अध्ययन और अध्यापन की कार्ययोजना पर चर्चा होगी। इसी दिन विशेष भोज का आयोजन भी किया गया है।
5वीं और 8वीं का रिजल्ट 15 अप्रैल तक
5वीं और 8वीं की परीक्षा इस बार राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा बोर्ड पैटर्न की तर्ज पर ली गई है जिसका परीक्षा परिणाम अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में आने की संभावनाएं है। जबकि कक्षा 1 से 4 तक और 6 से 7 तक स्थानीय परीक्षा परिणाम 1 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। 2023-24 में अध्ययनरत 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों को आगामी कक्षा में प्रावधिक प्रवेश दिया जाएगा।
पहले दिन बच्चों को मिलेगी खीर-पुड़ी
स्कूल में पहले दिन आने वाले बच्चों को खीर और पुड़ी मध्याह्न भोजन में परोसी जाएगी। जबकि शाला के द्वार पर सजाने के साथ स्कूल आने वाले बच्चों का शिक्षक तिलक लगाकर स्वागत करेंगे। कक्षा पहली में अधिक संख्या में प्रवेश के लिए स्कूलों को निर्देशित किया गया है.