मध्यप्रदेश

Kajri hunted cattle near the drain in Handikat, restless tiger remained its territory | टाइगर रिजर्व: कजरी ने हांडीकाट में नाले के पास किया मवेशी का शिकार, बेचैन बाघ बना रहा अपनी टेरेटरी – Sagar News

रहली10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात बांधवगढ़ से आई एन-4 कजरी को टाइगर रिजर्व के डोंगरगांव रेंज के जंगल में छोड़ा गया। जबकि बाघ एन-5 को इसी से लगे सर्रा रेंज के जंगल में छोड़ा है। बीती रात कजरी ने हांडीकाट में एक नाले के पास मवेशी का शिकार किया। हालांकि विभाग को शिकार के बाद से ही उसकी लोकेशन नहीं मिल रही है। अनुमान लगाया जा रहा है वह किसी खाई या गुफा में आराम कर रही है। पास के जंगल में छोड़ा गया बाघ एन-5 बेचैनी की हालत में टेरेटरी बनाता नजर आ रहा है। वह घूमते वक्त पेड़ों को चाट रहा है। विभाग द्वारा बाघ-बाघिन की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उनकी गतिविधियों को गोपनीय रखा जा रहा है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!