मध्यप्रदेश
Vikram University’s 28th convocation on April 9 | विक्रम विश्वविद्यालय का 28 वाँ दीक्षांत समारोह 9 अप्रैल को: दीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीयन 5 अप्रैल तक होगें, 8 अप्रैल को होगी रिहर्सल – Ujjain News
उज्जैन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विक्रम विश्वविद्यालय में 28वाँ दीक्षांत समारोह 9 अप्रैल को गुड़ीपड़वा के पर्व पर आयोजित होगा। दीक्षांत समारोह के गरिमामय आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समारोह में उपाधि व मेडल लेने दीक्षार्थी और अतिथि पारम्परिक परिधान में सम्मिलित होंगे।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि