Colorful Gulal Blown On The Holy Festival Of Rang Panchami In Agar-malwa – Amar Ujala Hindi News Live
रंग पंचमी के पावन पर्व पर उड़ा रंग गुलाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले में रंग पंचमी का पर्व हर्ष उल्लास व भाई चारे के साथ मनाया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोपाल मन्दिर से भक्त मंडली द्वारा सामुहिक गेर निकाली गई। आयोजित गेर में भक्त मंडली के सभी सदस्यों द्वारा ठंठाई का कार्यक्रम रखा गया। गेर 11 बजे से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग से निकाली, जिसमें बैंड बाजे, ढोल नगाड़े, डीजे की धुन पर नाचते ठुमकते मस्ती होकर रंग गुलाल उड़ाया। गेर में राधा कृष्ण की वेशभूषा में कलाकारों ने नृत्य किया।
हर्बल गुलाल लगाने की हिदायत
वहीं नगर पालिका सीएमओ पवन कुमार फुलफकीर व नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल द्वारा यह अपील भी की गई थी कि गेर में सूखे रंग के हर्बल गुलाल का उपयोग करे, जबकि केमिकल युक्त रंग का उपयोग नहीं करे।
Source link