Indore News Traffic Police Girls Save – Amar Ujala Hindi News Live
[ad_1]
फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रविवार शाम साढे छह बजे पुलिसकर्मियों ने नाबालिग लड़की को जबरदस्ती बाइक पर बैठा कर ले जा रहे दो युवकों को पकड़ा। सूबेदार बृजराज अजनार और टीम खजराना चौराहा पर यातायात प्रबंधन व व्यवस्था की ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज गति से जा रही मोटरसाइकिल पर उनकी नजर पड़ी। दो लड़कों के बीच में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की बैठी थी। इसी दौरान लड़की ने यातायात संभाल रहे आरक्षक की ओर इशारा कर मदद मांगी। आरक्षक विजय जाटवाल ने सूबेदार बृजराज अजनार को बताया की एक मोटर साइकिल पर एक लड़की मदद का इशारा कर रही है। इस पर सूबेदार ने तत्काल अपनी मोटरसाइकिल से उनका पीछा किया और युवकों को बंगाली ब्रिज के पास रोक लिया। रोकने के तुरंत बाद बाइक पर बैठे दोनों लड़के बाइक छोड़कर भागने लगे। इस पर सूबेदार ब्रजराज अजनार और आरक्षक विजय जाटवाल ने दोनों को पीछा करके पकड़ा।
लड़की ने बताया की वह बस का इंतजार कर रही थी तभी एक लड़का आया और बोला बहन यहां मत खड़े रहो मैं तुमको आगे छोड़ देता हूं। मैं गाड़ी के पास आई तब तक एक लड़का आया और मुझे जबरदस्ती बाइक पर बिठा लिया और मेरा फोन भी छीन लिया। इसी दौरान मैंने ट्रैफिक वाले भैया को इशारा कर मदद मांगी। मौके पर बहुत भीड़ इकट्ठा हो गई थी, जिन्हें पता लगने पर वे दोनो लड़कों की पिटाई लगाने लगी। पुलिस ने दोनों लड़को को खजराना थाने के सुपुर्द किया है। पुलिस थाना खजराना द्वारा पूछताछ व जांच के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
[ad_2]
Source link