पिटाई का LIVE VIDEO: गरीब ने जल्दी राशन मांगा तो आदतन अपराधी ने बेरहमी से पीटा
बुंदेलखंड के छतरपुर जिले में युवक की पिटाई का VIDEO सामने आया है। यह बाजना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां राशन लेने आए युवक को राशन धांधली पर आवाज उठाना महंगा पड़ गया। विरोध करने पर दबंगों ने लात-घूंसे, लाठी, डंडे से जमकर पीटा। मारपीट का वहां मौजूद लोगों ने VIDEO बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। VIDEO सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, सभी आरोपी अभी फरार हैं।
VIDEO
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक टपरियन निवासी कमलेश पुत्र हीरालाल यादव 28 वर्ष मझौरा स्थित राशन दुकान पर राशन लेने पहुंचा था। यहां सेल्समैन ने कमलेश को कम राशन दिया और जब कमलेश ने सेल्समैन से राशन कम होने की शिकायत की तो सेल्समैन ने आदतन अपराधी हाकिम सिंह, बबलू परमार, नरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह और महेंद्र राजा के साथ कमलेश को पीटना शुरु कर दिया। गांव के लोगों ने कमलेश को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी कमलेश को ट्रैक्टर में डालकर जंगल की ओर ले गए और फिर दोबारा उसके साथ मारपीट की। कमलेश को इतना पीटा गया कि वह बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी उसे मरा हुआ समझकर एक गड्ढे में फेककर भाग गए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद गांव के प्रदीप यादव और धनीराम यादव ने कमलेश के परिवार तथा पुलिस को सूचना दी। परिजन थाने पहुंचे तो पुलिस ने साधारण धाराएं लगाकर उन्हें भगा दिया। वहीं मारपीट के शिकार कमलेश को बड़ामलहरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि राशन दुकान का सेल्समैन गरीबों को राशन कम देकर उनकी शिकायतों को दबाने के लिए हाकिम सिंह जैसे अपराधियों को दुकान पर बैठाता है।
पूर्व मंत्री और यादव समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी
कमलेश के साथ हुई मारपीट के बाद पूर्व मंत्री ललिता यादव सहित यादव समाज ने आरोपियों के अलावा सेल्समैन पर भी मामला दर्ज करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो यादव समाज उग्र आंदोलन करेगा। इस मामले में पूर्व मंत्री ललित यादव ने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और एसपी सचिन शर्मा से बात की और अस्पताल में भर्ती पीडि़त तथा उसके परिजनों से भी मुलाकात करने पहुंची। जब वे अस्पताल पहुंची उस वक्त कमलेश भर्ती नहीं हो सका था। श्रीमती यादव ने स्वयं व्यवस्था बनाकर कमलेश का उपचार शुरु कराया। यादव समाज ने यह भी कहा है कि बीते दिनों पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी छतरपुर निवासी राकेश यादव का मकान तोड़ा है तो इसी तरह की कार्यवाही हाकिम सिंह और उसके साथियों पर भी होनी चाहिए। ललिता यादव ने कहा कि कमलेश के साथ मारपीट करने वालों के मकान पर भी बुल्डोजर चलाए जाएं।
इनका कहना
बाजना थाना क्षेत्र से मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है और जो फरार हैं उनकी तलाश जारी है।
सचिन शर्मा, एसपी, छतरपुर