Policemen seen beating a young man at a dhaba | ढाबे पर युवक को पीटते दिखे पुलिसकर्मी: रातीबढ़ इलाके का मामला, पुलिस ने कहा कर रहे मामले की जांच – Bhopal News
[ad_1]
भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी ढाबे पर मौजूद एक युवक को डंडे से पीटते दिखाई दे रहे हैं, बताया जा रहा है कि वीडियो 30 मार्च का है। रंग पंचमी के दिन शाम करीब 4 बजे का बताया जा रहा है। जिसमें इंस्पेक्टर उदय सिसोदिया थाना रातीबड़ द्वारा होटल कर्मचारियों के साथ डंडे से पीटते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि पुलिस के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब का है। पुलिस के अनुसार जो दिखाई दे रहे हैं वह रातीबड़ थाने के पुलिसकर्मी ही हैं। इसकी अभी जांच की जा रही है। इस मामले में थाना प्रभारी इंचार्ज रातीवड राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि वीडियो अभी हमें मिला है, अभी यह तय नहीं है कि वीडियो कब का है। पुलिसकर्मी जो दिखाई दे रहे हैं वह उदय सिसोदिया ही हैं, मगर मामले की जांच के बाद ही कुछ कहना ठीक रहेगा।
17 मार्च को भी आया था ऐसा मामला इससे पहले 17 मार्च को शहर
[ad_2]
Source link