Got the idea at the fish market and started the business of duck rearing in Samastipur Bihar – News18 हिंदी
अमित कुमार/समस्तीपुर. कृषि में लगातार प्रयोग कर युवा और किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. अब लोग खेती के साथ फार्मिंग भी करते हैं. इसमें बत्तख फार्मिंग भी एक बेहतर विकल्प है. समस्तीपुर जिला के विद्यापतिनगर प्रखंड के हरपुर बोचहा गांव के रहने वाले ने सुधीर कुमार साहनी भी बत्तख पालन कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. उन्होंने Local 18 से बात करते हुए कहा कि मुझे यह आइडिया मछली खरीदारी के दौरान मछली हाट से मिला. इसके बाद उनकी किस्मत बदल गई. वह रोजाना 3 हजार से 3200 रुपये कमा रहे हैं.
सुधीर कुमार साहनी ने बताया कि बत्तख पालन किसानों के लिए एक अच्छा विकल्प है. अगर आपके घर के पास पानी वाली कोई जगह है तो आप भी वहां बत्तख पालन का बिजनेस कर सकते हैं. बत्तख पालन में आपको डबल मुनाफा होने की संभावना है. उन्होंने ने कहा कि मछली खरीदने के दौरान बत्तख पालन करने का आइडिया आया. इसके बाद मैंने बत्तख पालन का बिजनेस शुरू कर दिया. वर्तमान में मेरे यहां 500 से अधिक बत्तख है. जिससे प्रतिदिन 300 से अधिक अंडे का उत्पादन हो रहा है. अंडे की कीमत की बात करें तो 10 से ₹12 प्रति पीस के हिसाब से बिक्री हो जाती है.
इतना होता है मुनाफा
हरपुर बोचहा गांव के रहने वाले किसान सुधीर कुमार साहनी ने बताया कि मार्केट मछली की खरीदारी के लिए मछली मंडी गए थे. वहीं पर बत्तख पालन की चर्चा हो रही थी. वहीं मैंने भी चर्चा करने वाले व्यक्ति से बत्तख पालन के तौर तरीके के बारे में पूछा तो उन्होंने बत्तख का चूजा की खरीदारी से लेकर पालन तक की पूरा विधि बताई. इसके बाद उन्होंने बत्तख पालन का बिजनेस शुरू किए. वर्तमान में 300 से अधिक अंडे का प्रतिदिन उत्पादन हो जाता है. उन्होंने बताया कि बत्तख में जो खर्च होता है वह बत्तख को जब बेचते हैं तो खर्च निकल जाता है. अंडा हमारा मुनाफा है.
.
Tags: Agriculture, Bihar News, Local18, Samastipur news, Success Story
FIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 11:12 IST