रोज हो रहीं आपराधिक घटनाओं से आम जनता परेशान, अपराधों पर अंकुश लगाने युवा कांग्रेस ने एसपी को दिया ज्ञापन
छतरपुर। युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा को ज्ञापन सौंपकर छतरपुर शहर सहित पूरे जिले में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग की है।
युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुशवाहा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से छतरपुर शहर सहित पूरे जिले से आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। जिनमें हत्या, गोलीबारी, मारपीट, छुरेबाजी सहित अन्य घटनाएं शामिल हैं। लगातार बढ़ रहे अपराधों से आग जनता दहशत में है। उन्होंने कहा कि शाम के समय शहर के केन्द्र बिन्दु चौबे तिराहा के समीप आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को जमावड़ा रहता है जो यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशान करते हैं। इसके अलावा ज्ञापन में बताया गया है कि रेत से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर तेज रफ्तार से गुजरते हैं जिससे कई दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। ज्ञापन में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा रेत के ट्रैक्टरों पर कार्यवाही की मांग की गई है। इस अवसर पर पुष्पेन्द्र के साथ युवा कांग्रेस के अन्य कार्यकता मौजूद रहे।