मध्यप्रदेश
Indore Anaj Mandi Market Rates Update; Kirana Bhav, Today’s Gold Rate Price | इंदौर में तुवर और मसूर में तेजी का दौर: सोना 68,700की रिकॉर्ड ऊंचाई पर,दिवाली से पहले 70 हजारी होने का अनुमान – Indore News

इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोमवार को इंदौर मार्केट में सोना केडबरी नकद में 1050 बढ़कर 68 हजार 700 रुपए प्रति किलो की नए ऊंचाई पर पहुंच गया। वहीं चांदी चौरसा 600 रुपए बढ़कर 75 हजार 600 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। तेजी का प्रमुख कारण फेड की ओर से होने वाली ब्याज दरों में संभावित कटौती और महंगाई के आंकडे बेहतर आने की उम्मीद को बताया जा रहा है। वहीं इंदौर सराफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि इस साल सोना दिवाली के पहले ही 70 हजार रूपए के भाव को छु लेगा। आइए जानते हैं सोमवार को इंदौर के प्रमुख बाजारों में क्या रहे भाव…।

अनाज मंडी
Source link