The robbery accused had fled by jumping from a moving train | जीआरपी ने लूट के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया: ट्रेन धीमी होने पर चलती ट्रेन से कूदकर भाग जाते थे – Bhopal News
भोपाल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चलती ट्रेन में भागने वाले लूट के आरोपियों को जीआरपी ने दबोचा है। बजाया जा रहा है कि 26 मार्च को फरियादी राजेश सोनी पिता श्री प्रकाश सोनी उम्र 48 साल निवासी गंजबासौदा की शिकायत पर कि ट्रेन नंब 18236 बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर में कानपुर ओवर ब्रिज के पास रेलवे स्टेशन भोपाल आने के पहले ट्रेन धीमी होने पर अज्ञात चार आरोपियों ने चाकू एवं हाथों पर चोट पहुंचाकर फरियादी का बैग लूटकर चलती ट्रेन से कूदकर भाग गये । फरियादी का बैग में करीब 3 लाख नगर और आभूषण मौजूद थे। जीआरपी थाना पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी Resources आरोपियों का पता लगाया एवं लूटे गये रुपए एवं सोने के आभूषण जिनकी कुल कीमत 4,80,000 रुपए है उसे बरामद किया। वहीं इस मामले में चार आरोपी अबूजर पिता उम्र 18 साल, ओसामा खान उम्र 18 साल, शाहरूख खान उम्र-22 साल, साहिल उम्र 18 साल, आदिल पिता उम्र 31 साल को गिरफ्तार किया है।
Source link